उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 5703 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 96 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1471 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 162562 हो गई है। हालांकि, इनमें से 113736 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 43032 केस एक्टिव हैं, जबकि 2309 की मौत हो चुकी है।
देहरादून जिले में सबसे अधिक 2218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 98, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, बागेश्वर में 44 और चंपावत में 58 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 208 पहुंच गई है।
More Stories
प्रदेश सरकार ने नगर निगम हरिद्वार में भूमि प्रकरण में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी नियुक्त किये
नगर निगम हरिद्वार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया