देहरादून: सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने आज एक बार फिर से अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम भी शामिल कर लिया गया है. हालांकि बीते कल पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम नहीं था.
हालाँकि भाजपा ने दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम किसी कारणवश लिपिक गलती से नहीं होने की बात कही थी. अब ऐसे में भाजपा ने आज लिस्ट जारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा का नाम जोड़ा गया है. लेकिन अब लिस्ट से 2 नाम रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी का नाम हटाया गया है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, राजनीतिक दल के 30 स्टार प्रचारक ही चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी