शहरी विकास मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का किया शिलान्यास

हरिद्वार 3 जून। शहरी विकास एवं आवास कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये जाने वाले, हरिद्वार के बहादराबाद स्थित, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान का मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यहां अब 97.05 लाख रूपये की लागत से दीन दयाल उपाध्याय पार्क का निर्माण होगा, जो तीन माह में बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हम समस्या बढ़ाते नहीं, बल्कि समाधान करते है। एचआरडीए अब 15 दिन के भीतर प्राधिकरण में नक्शे पास होंगे तथा नक्शा पास कराने में अगर कोई आपत्ति है, तो उसे एक बार में ही बता दिया जाये एवं उसका निराकरण होने के बाद कोई आपत्ति नहीं लगनी चाहिये।

विधायक रानीपुर आदेश चौहान द्वारा शिवालिक नगर के सीआईएसएफ चौक से अटल तिराहे तक डिवाइडर व सड़क चौड़ीकरण की मांग पर मंत्री जी ने घोषणा की कि इसका कार्य जल्दी ही कराया जायेगा।कैबिनेट मंत्री ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुये कहा कि यदि कहीं से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है, तो शिकायत सही पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी क्षेत्र में अगर अवैध निर्माण मिलता है, तो पहले उस क्षेत्र के जेई तथा सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी उसके बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक नक्शा पास कराने आदि का शुल्क कम कराने की बात है, जब हम शुल्क देंगे, तभी तो नये-नये निर्माण कार्य होंगे।आगामी बजट का जिक्र करते हुये प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हमने बजट के सम्बन्ध में हित धारकों एवं सभी से सुझाव आमंत्रित किये थे, जिसके परिणाम काफी उत्साहजनक रहे। काफी महत्वपूर्ण सुझाव बजट के सम्बन्ध में प्राप्त हुये हैं। ने कहा कि हमारी सरकार ने एक लाख चौरासी हजार गरीब श्रेणी में आने वाले परिवारों को साल में तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध कराने का बड़ा फैसला लिया है।कार्यक्रम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस उद्यान का भूमिपूजन एवं शिलान्यास क्षेत्रवासियों के लिये प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया।जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष एचआरडीए विनय शंकर पाण्डेय ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि इस स्थल का समतलीकरण किया जायेगा, चार दीवारी में मुख्य रोड साइड रेलिंग एवं बैक साइड चैन लिंकिंग का कार्य किया जायेगा, पार्क के अंदर फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा, ओपन एरिया में लैंड स्केलिंग, ग्रासिंग एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा, स्थल पर सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत गजीबो का निर्माण किया जायेगा, स्थल पर बेचिज व सोलर पोल लाइट लगाये जायेंगे, प्रस्तावित उद्यान के अंतर्गत ग्राउंड कवर, फलावरिंग, बेड हेजिंग व एंजिंग आदि का कार्य किया जायेगा, स्थल के सौन्दर्यीकरण के उपरांत रख रखाव की भी व्यवस्था की जायेगी, रख-रखाव हेतु पीपीपी मोड के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथा स्थल के सौन्दर्यीकरण की समुचित व्यवस्था की जायेगी।कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के कई सारे वरिष्ट पदाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

About Author