केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार में मैराथन में किया प्रतिभाग

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समूचे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर हरिद्वार में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ गंगा की स्वच्छता के लिए गंगा रन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। उधर, भेल में कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शिरकत की। महेंद्र नाथ पांडेय ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को भेल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहाकि देश आज आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है। इस बदलते हुए परिदृश्य में भारत तेजी के साथ में विकसित बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से युवा भारत के विकास की गति को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेंगे। भारत के एकीकरण को बनाए रखने के संकल्प के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भेल के निजीकरण से इंकार किया। उन्होंने कहा कि भेल जैसे महारत्न को बेचने की कोई बात सपने में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद स्टैचू ऑफ यूनिटी से सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है। जहां से उन्होंने आह्वान किया है कि सभी मिलकर देश को संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली बनाएं।

About Author