हरिद्वार के बालावाली- लक्सर मार्ग पर गांव गोपालपुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक हरिद्वार जिला पंचायत के सदस्य का भाई है। उधर, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।आरोपी चालक लेखपाल है।लक्सर थाना क्षेत्र के गांव कुड़ी भगवानपुर निवासी राजीव पुत्र वीर सिंह और उसका दोस्त मनोज पुत्र बलजीत शनिवार को बाइक से बिजनौर के मंडावर आए थे। देर रात लौटते वक्त गांव गोपालपुर के पास उनकी बाइक में हरिद्वार की ओर से आ रहे कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में राजीव और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मनोज का बड़ा भाई हरिद्वार जिला पंचायत की खानपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य है। आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक लेखपाल है।
More Stories
ऋषिकुल मैदान में आयोजित मेले में जनता का शोषण हो रहा : व्यापारी नेता
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डो की जांच में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड पाए
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई