ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की श्रद्धांजलि सभा संपन्न

ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा एवं षोडशी भंडारा शुक्रवार को जगजीतपुर, कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में सम्पन्न हुआ।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने की। इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों संत व भक्त शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज रहे। उन्हाेंने कहा कि पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज का जीवन हमेशा भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने पायलट बाबा की देश और समाज के प्रति सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हाेंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में देश की सेवा की और सेवा के दाैरान 1962, 1965 और 1971 के युद्धाें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सन्यास ग्रहण करने के बाद भी वे जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा अखाड़े की उन्नति, प्रगति व विकास के लिए कार्य किया।

श्रद्धांजलि सभा में जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है और देश को पुनः विश्व गुरू बनाया जा सकता है।

About Author