उत्तराखंड चारधाम यात्रा में बाहरी गाड़ियों से यात्रियों के प्रवेश को लेकर ट्रेवल व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया। हरिद्वार के ट्रेवल व्यवसायियों ने चार धाम जाने वाली बाहरी गाड़ियों को रोका, जिसमें यात्री भी सवार थे।गाड़ी रोके जाने पर यात्री और व्यवसायी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर एआरटीओ भी मौके पर पहुंचीं।
एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि प्रदेश के बाहर से यात्रियों को लेकर आने वाली गाड़ियां चार धाम जा सकती हैं, लेकिन गाड़ियां हरिद्वार से यात्रियों को लेकर चारधाम नहीं जा सकती हैं। यात्री प्राइवेट गाड़ियां लेकर स्वयं तो जा सकते हैं, लेकिन प्राइवेट गाड़ियों को बुक करके नहीं जाया जा सकता है। अगर ऐसा पाया जाता है तो यह यातायात नियमों का उल्लंघन है और इसके खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई करता है।बता दें कि यूपी और हरियाणा की गाड़ियां और प्राइवेट वाहन यात्रियों को चारधाम ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर हरिद्वार ट्रैवल व्यवसायियों ने बाहरी गाड़ियों को रोका। इसको लेकर यात्रियों और कारोबारियों में विवाद हुआ और दोनों सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों पक्षों ने जोरदार हंगामा किया। मौके पर पहुंची एआरटीओ ने मामले को शांत कराया और यात्रियों को यात्रा पर भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई की।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे