अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के दृष्टिगत सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे और अपर सचिव सी रवि शंकर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया.एयरपोर्ट के निर्माण के लिए बहादराबाद और पथरी वन खंड में भूमि का चयन किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने दोनों स्थान पर चयन की गई भूमि के बारे में दोनों अधिकारियों को अभिलेखों के अनुसार जानकारी दी.
पर्यटन सचिव और अपर सचिव ने जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास निर्माणाधीन हेलीपोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही बैरागी कैंप में साहसिक हवाई खेलों के लिए बनाए जा रहे एयरो स्पोर्टस का भी निरीक्षण किया. इन खेलों का उद्देश्य साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है. एयरो स्पोर्ट्स से चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को साहसिक पर्यटन गतिविधियों का लाभ मिलेगा. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज योजना को लेकर काफी समय से प्रयासरत है. इस मौके पर पर्यटन सचिव एवं अपर सचिव ने संबंधित कार्यदाई संस्था को उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया.
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी