हरिद्वार में भी बृहस्पतिवार को दूसरे दिन प्रशासन और नगर निगम, लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए देवपुरा चौक से कार्रवाई शुरू की। देवपुरा से ऋषिकुल तिराहे से पहले-पहले सभी ने खुद ही सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा लिया था। ऋषिकुल मैदान के बाहर सड़क किनारे रखे काउंटर और कुर्सियों को जब्त कर लिया। इसके बाद ऋषिकुल विद्यापीठ के सामने मंदिर के समीप सड़क किनारे झुग्गी डालकर रह रहे लोगों को हटाते हुए झुग्गी तोड़ दी।
यहां से पुराने रानीपुर मोड़ और चंद्राचार्य के पास कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। सिटी अस्पताल के सामने निर्माणाधीन कांप्लेक्स की सड़क किनारे रखी ईंटें जेसीबी ने गिराकर अंदर निर्माणस्थल पर फेंक दी। इसके आसपास ज्वेलरी और पैथोलॉजी लैब के सड़क पर रखे बोर्ड जब्त कर लिए गए। खन्नानगर के पास भी नालों के ऊपर रखे गए गमले और मार्बल पत्थर को भी जब्त कर लिया। शंकर आश्रम के पास तीन से चार दुकानों के बाहर लगे टिनेशड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद तहसील और सैनी आश्रम से लेकर आर्यनगर चौक, ऊंचा पुल होते हुए ज्वालापुर कोतवाली तक अतिक्रमण हटवाया गया। कोतवाली तक अधिकांश लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर से पहले ही खुद अतिक्रमण हटाकर दुकानें बंद कर दी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसडीएम पूरन सिंह राणा, सहायक नगर आयुक्त एमएल शाह, सीओ सिटी शेखर सुयाल, लोनिवि अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया