उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां से खटीमा से विधानसभा चुनाव हारे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी चुनाव लड़ रही हैं. इन दो नेताओं के बीच ही मुख्य मुकाबला है. इस बीच सीएम धामी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
सीएम ने आज खटीमा में कहा, 31 मई का लोग इंतजार कर रहे हैं और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज हमारे सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि सभी लोग चंपावत विधानसभा की अतुल्य जनता से उनके मत और समर्थन के लिए जा रहे हैं. मैं स्वयं भी जा रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कोशिश कर रहा हूं कि हर एक मतदाता से मिलूं. सभी से निवेदन कर रहा हूं कि 31 मई के दिन को मतदान उत्सव दिवस के रूप में मनाएं और शत प्रतिशत मतदान के लिए बाहर आएं.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे