देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलगण्अलग राज्यों में होने वाले आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए नामों की सूची जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तराखण्ड से श्रीमती डा0 कल्पना सैनी व यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गोरखपुर से विधायक रहे राधा मोहन अग्रवाल, बाबूराम निषाद और दर्शना सिंह व का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे