हरिद्वार से पौड़ी जा रही बारातियों से भरी बस मंगलवार रात को खाई में गिर जाने के कारण 32 लोगों की मौत हो गई थी. यह बस हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी के लिए बीरोंखाल कांडा तल्ला गांव जा रही थी. अब दूल्हे की कार के ड्राइवर धर्मेंद्र ने दुर्घटना की वजह का खुलासा किया है. उसने बताया कि दूल्हे के वाहन के आगे सांप आ गया था जिसके बाद उसने ब्रेक लगा दी और तभी पीछे बारातियों से भरी बस ने कार को ओवरटेक करते हुए जैसे ही निकली, बस खाई में गिर गई. यह मंजर दूल्हे ने अपनी आंखों के सामने होते देखा. दूल्हे ने दुर्घटना में अपने करीबी रिश्तेदारों को खो दिया है जिससे दूल्हे और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस घटना के बाद से लालढांग गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव आज हरिद्वार के चंडी घाट लाए गए. मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन था. हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों के लिए अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है. श्मशान घाट पर रोते-बिलखते परिजन अपनो के खोने से बेसुध दिखाई दे रहे हैं.
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ