हरिद्वारः आगामी कावंड़ मेला 2023 को लेकर आज हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि इस बार 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों की आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए अभी से तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. इस बार कांवड़िए क्यू आर कोड (QR Code) के माध्यम से ट्रैफिक प्लान और मेला क्षेत्र की जानकारी ले सकेंगे.
हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला स्थित मेला भवन में आयोजित बैठक में गंगा सभा के पदाधिकारी, सिडकुल एसोसिएशन, संत समाज समेत तमाम व्यापारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों को उचित तालमेल बनाने को कहा. साथ ही निर्धारित रूट डायवर्जन, पार्किंग आदि मुद्दों के साथ व्यापारियों के लिए सामान की आपूर्ति किए जाने आदि मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया.व्यापारियों ने कांवड़ मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सही तरीके से लागू करने और यात्रा/मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया. हालांकि, उन्होंने मेले के लिए बनाई गई व्यवस्था और उनमें हुई कमियों में सुधार करने को कहा. साथ ही व्यापारिक हितों को भी ध्यान देने का आग्रह किया.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस बार कांवड़ मेले में कावड़ियों की सुविधा के लिए क्यू कोड की व्यवस्था की गई है. कांवड़िए क्यू आर के माध्यम से ट्रैफिक प्लान और मेला क्षेत्र का मैप जान सकेंगे. इस क्यूआर कोड को हरिद्वार में आने वाले सभी बॉर्डर पर बांटा जाएगा. इसके अलावा हरिद्वार से सटे अन्य जिलों को भी इस क्यूआर कोड को मुहैया कराया जाएगा. ताकि, हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को पार्किंग से लेकर मेला क्षेत्र और रूट प्लान की जानकारी मिल सके.
वहीं, हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस बार 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में सभी के सुझावों को लेकर कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है. हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को सरल और सुगम रास्ते के साथ एक अच्छी व्यवस्था मुहैया कराई जानी है. इसी को लेकर आज व्यापारी और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों से सुझाव लिए गए हैं. कई सुझावों को धरातल पर भी लाने का प्रयास किया जाएगा.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा