जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगें पूरी नहीं होन पर आज मंगलवार से अधिशासी अभियंता कार्यालय पर तालाबंदी करने का निर्णय लिया है।जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन (सीटू) के बैनर तले नियमित फील्ड कर्मचारियों का लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए सोमवार को भी धरना जारी रहा।
अधिशासी अभियंता अनुरक्षण शाखा (गंगा) उत्तराखंड जल संस्थान जगजीतपुर हरिद्वार के कार्यालय के प्रांगण में चल रहे धरने पर कर्मचारियों ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि मृतक आश्रितों को दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आवासों का आवंटन नहीं किया जा रहा है। न ही आवासों की मरम्मत कराई जा रही है। कर्मचारियों को वर्दी और जूते आदि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जबकि कर्मचारी लंबे समय से मांगों के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा कराने के लिए आज मंगलवार से अधिशासी अभियंता कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी।
संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी नरेशपाल ने कहा कि इकाई प्रबंधन के साथ यूनियन पदाधिकारियों की दो दौर की वार्ता हो चुकी है। मांगों को लेकर अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव राम बाबू कुशवाहा, जीपी गैरोला, स्वतंत्रपाल सिंह, बुद्धि राम शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन