न्यू हरिद्वार कॉलोनी के सार्वजनिक मार्ग पर गेट लगाकर अतिक्रमण करने से कॉलोनीवासियों ने रोष है। रविवार को बड़ी संख्या में कॉलोनी की महिलाओं और युवाओं ने गेट हटाने की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
आरोप है की नगर निगम के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। कॉलोनी के मार्ग से गेट का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। चेतावनी दी की सार्वजनिक मार्ग से गेट नहीं हटाने पर नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।रानीपुर मोड़ के पॉश क्षेत्र न्यू हरिद्वार कॉलोनी के करीब 400 परिवार नगर निगम की सार्वजनिक मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर गेट लगाने से परेशान हैं। सड़क पर गेट लगने के बाद से कॉलोनी के लोगों को जरूरी कार्यों के लिए चंद्राचार्य चौक का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। गेट लगने के बाद कॉलोनी में सब्जी और दूध वाले भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई बुजुर्गों ने कॉलोनी में दुकान खोली है। बुजुर्गों की आजीविका भी गेट लगने के बाद ठप हो गई है।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा