मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी का वाल्मीकि समाज के विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के प्रति अशोभनीय और धमकी भरी टिप्पणी करने से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है।इसके विरोध में वाल्मीकि समाज ने दी तहरीर है।
इसी घटनाक्रम पर वाल्मीकि समाज के सामाजिक संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय पर बैठक की थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि श्रीमहंत रविंद्र पुरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी जाएगी।वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के लिए गए निर्णय के अनुसार कोतवाली हरिद्वार पहुंचकर श्री महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु तहरीर दी। समाज के प्रतिनिधियों ने शहर कोतवाल से अनुरोध किया कि इस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की जाए। कोतवाल ने नेताओं को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद समाज के लोगों ने कहा कि अगर श्री महंत रविंद्र पुरी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो समाज के नेताओं द्वारा शीघ्र आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण