कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई-तीन ने स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया। स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाया गया।इसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया।
रैली में स्वयंसेवियों ने हम सबका यही सपना स्वच्छ हो भारत अपना, स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, आओ फिर बदलाव करें देश का कोना-कोना साफ करें आदि नारे लगाए और स्वच्छता का संकल्प लिया।एनएनएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. संगीता मदान ने बताया कि स्वच्छता केवल आसपास के वातावरण से नहीं होती है, इसके लिए पहले अपने मन को स्वच्छ करना है। जब तक मन स्वच्छ नहीं होगा वातावरण भी स्वच्छ नहीं होगा। डा. संगीता मदान ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की और कहा कि पालिथीन के स्थान पर हमें कपड़े व कागज के बैग प्रयोग करने चाहिए।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की