ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्थाओं ने अक्षय तृतीया पर संयुक्त रूप से हरिद्वार में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर परशुराम घाट पर भगवान परशुराम की आदम कद प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने पुराने रानीपुर मोड़ स्थित परशुराम चौक की सजावट और साफ सफाई भी की।
मंगलवार को परशुराम जयंती के अवसर पर गोविंदपुरी स्थित श्री परशुराम घाट पर सुबह से हवन व पूजा अर्चना शुरू हो गयी। पूजा-अर्चना की समाप्ति के बाद पंडितों ने विधिविधान के साथ घाट पर भगवान परशुराम की आदमकद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। श्री परशुराम घाट न्यास के अध्यक्ष पंडित रविकांत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर घाट पर भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की गयी है.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे