जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश में बीएचईएल के कंवेंशन हॉल में मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों को मतदान के दिन अपनाई जाने वाली चुनाव प्रक्रिया का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारीध्नोडल स्वीप, कार्मिक प्रतीक जैन के दिशा निर्देशन परियोजना निदेशक के एन तिवारी के मुख्य संयोजन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। सखी बूथों अथवा पिंक बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लघु नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें मतदान की प्रक्रिया को सरल एवं सजीव रूप से चित्रित करते हुए विभिन्न पात्रों ने मतदान के दौरान घटित होने वाले विभिन्न प्रकरणों को समझाने का प्रयास किया।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की