हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया है. दोपहर 2 बजे तक 46.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से हुआ. दोपहर 2:00 बजे तक जनपद में कुल मतदान 46.52 % हो चुका था. विकासखंड वार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है.
दोपहर 2 बजे तक 46.52 प्रतिशत मतदान
बहादराबाद – 47.07 %
भगवानपुर 49.49 %
रुड़की _ 45.22 %
नारसन _ 46.98 %
लक्सर – 48.04 %
खानपुर – 47.24 %
एसएसपी हरिद्वार ने रुड़की में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे. जिसके बाद 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. वहीं, लाइन में लगकर लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात थी. वहीं, हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया.बता दें कि हरिद्वार जिले में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ है. 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ है. 134 सेक्टर, 18 जोन, 6 सुपर जोन और 1496 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.
इस बार तय समय से 18 महीने बाद जिला पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए 318 पद पर 2070 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि, जिला पंचायत के लिए 44 पद पर 462 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 221 पद पर 1535 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3722 पद पर 4684 उम्मीदवार मैदान में हैं.मतदान शाम 5 बजे संपन्न हुआ. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया