नगर निगम ने स्वच्छता में अव्वल रहने वाले विभिन्न संस्थानों को सम्मानित किया. मोती बाजार को हरिद्वार के सबसे स्वच्छ बाजार के रूप में सम्मानित किया गया. ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनिता शर्मा, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने वाले होटल, शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय, स्वच्छ मार्केट और अन्य संस्थानों को सम्मानित किया.सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, एडीएम बीर सिंह बुदियाल मौजूद रहे.
स्वच्छ बाजार स्वच्छ बाजारों को भी इस स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल किया गया था. जिसमें मोती बाजार पहले स्थान पर रहा. भल्ला रोड विष्णु घाट बाजार दूसरे और भीमगोड़ा खड़खड़ी बाजार तीसरे स्थान पर रहा.
● स्वच्छ कालोनी स्वच्छ कालोनियों में जुर्स कंट्री प्रथम, साधुबेला अपार्टमेंट द्वितीय और हरिलोक आवासीय कालोनी तीसरे स्थान पर रही.
● स्वच्छ सरकारी कार्यालय जिला महिला अस्पताल को स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. नगर कोतवाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
● स्वच्छ अस्पताल स्वच्छ अस्पताल की श्रेणी में प्रेम अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का नाम है. दूसरे स्थान पर रामकिशन मिशन सेवाश्रम रहा. तीसरे स्थान पर सिटी हास्पिटल, डॉ. मेहरा नर्सिंग होम और मातृ छाया मेडिकल सेंटर रहे.
● स्वच्छ होटल होटलों की श्रेणी में पार्क ग्रांड पहले स्थान पर रहा. दूसरे स्थान पर होटल क्रिस्टल गंगा हाइटस और तीसरे स्थान पर पीलीभीत हाउस रहा.
● स्वच्छ स्कूल विजकिड इंटरनेशनल स्कूल को पहला स्थान मिला.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे