उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. पहाड़ी राज्य में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह नदी नाले उफान पर हैं आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से कई स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रदेश में बारिश भूस्खलन के कारण कई इलाकों में लोगों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. विभाग ने राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर समेत पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान से भी लोगों की परेशानी में इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग जिलों के लिए यलो अलर्ट किया जारी किया है.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण