देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. एक दिन के भीतर राज्य में कोरोना के 630 नए केस आए और 3 मौतें भी हुईं. इससे पहले 4 जून 2021 को राज्य में एक दिन में 892 केस आए थे.देहरादून में गुरुवार को सबसे ज़्यादा केस सामने आए. सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, उधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चम्पावत में 8, चमोली में 8, पिथौरागढ़ और टिहरी में 4-4, जबकि बागेश्वर में एक नया केस रिपोर्ट किया गया है. केवल रुद्रप्रयाग ऐसा ज़िला है, जहां गुरुवार को कोई भी नया केस दर्ज नहीं हुआ . तीन संक्रमितों में से दो मौतें हरिद्वार ज़िले में हुई हैं और देहरादून में एक.उत्तराखंड सरकार ने 7 जनवरी से नई एसओपी लागू करने की बात कही है. इसके तहत बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पास अगर वैक्सीन के दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट नहीं होगा, तो आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. यही नहीं, राज्य में एंट्री लेते समय अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे तो उसे आइसोलेट या क्वारंटीन करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ, स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक हैं और प्रशासन तब तक की स्थिति के मुताबिक स्कूल खुलने के नियम तय करेगा.
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल