हरिद्वार ज्वालापुर के भगत सिंह चौक के समीप शुक्रवार शाम हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम इकोटेक ऑटोमोबाइल में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण शार्ट सक्रिट बताया जा रहा है। अग्निकांड में इलेक्ट्रिक वाहन में प्रयुक्त होने वाली करीब 20 बैटरी जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा शोरूम में रखे कंप्यूटर आदि को नुकसान पहुंचा है। अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।
भगत सिंह चौक के समीप हीरो इलेक्ट्रिक दुपिहया वाहन का इकोटेक आटोमोबाइल नाम से शोरूम है। फायरमैन विपिन तोमर ने बताया कि शाम करीब छह बजे शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल दमकम टीम मौके पर पहुंची। शो रूम से धुंआ उठता देख टीम की ओर से फोम टेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया गया। एहतियातन आसपास क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी।फायरमैन ने बताया कि अग्निकांड में करीब 20 बैटरी जलकर नष्ट हो गयी। कंप्यूटर आदि को भी नुकसान पहुंचा है। दमकल टीम की सतर्कता से समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चूंकि आसपास वाहन मरम्मत की दुकान से लेकर रेस्टोरेंट, डाक्टर के क्लीनिक आदि भी हैं।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन