कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कल यानि शनिवार की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।श्रद्धालु अब केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम लाया जा चुका है। बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। इसे लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है।
श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी है कि यहां के होटलों में कमरे तक नहीं मिल रहे हैं। सभी होटल पहले से बुक है। होटल के कमरों का रेट 12 हजार तक पहुंच चुका है। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं। कोरोना के कारण लोग बाबा का दर्शन नहीं कर पाए थे। आज इतनी भीड़ होने का कारण यही है कि लोग हजारों की संख्या में केदारनाथ का दर्शन करने पहुंचे है लेकिन अब रात गुजारने के लिए लोगों को टेंट तक नसीब नहीं हो रहा है।
ठंड के कारण लोगों को सिर छिपाने के लिए सोचना पड़ रहा है। खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के सिवाय कोई दूसरा ऊपाय नहीं है। यही नहीं खाने पीने का सामान भी सही से नहीं मिल पा रहा है। यूं कहे की इस बार की केदारनाथ यात्रा के दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी गाड़ियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। बिना प्लान के केदारनाथ धाम आए लोगों को दिक्कत हो रही है लेकिन जो पहले से प्लानिंग किए हुए थे होटल, गाड़ी सब बुक पहले से किए हुए थे उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे