जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को कांवड़ मेला-2022 के सकुशल सम्पन्न होने के फलस्वरूप नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रेम नगर आश्रम के सभागार में आयोजित प्रोत्साहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष कांवड मेला दो वर्ष बाद हुआ।
उन्होंने कहा कि हमने कांवड़ मेले की तैयारियां दो महीने पहले प्रारम्भ कर दी थी, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, जल संस्थान, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के अलावा सबसे बड़ी चुनौती नगर निगम के लिये साफ-सफाई की थी, जिसमें नगर निगम साफ-सफाई के पूरे अभियान में हर हमेशा दो कदम आगे रहा। विनय शंकर पाण्डेय ने नगर निगम की कार्य प्रणाली, खासतौर पर पर्यावरण मित्रों की प्रशंसा करते हुये कहा कि नगर निगम के दिन-रात के परिश्रम से कांवड़ मेले के सम्पन्न होने के 24 घण्टे के भीतर सभी घाट साफ-सुथरे हो गये तथा शौचालयों से लेकर हर जगह अच्छी तरह सफाई की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस उत्साह से नगर निगम कार्य कर रहा है, हरिद्वार नगर निगम की अच्छी रैंकिंग आनी चाहिये तथा स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप-10 शहरों में इसका नाम आये, इसके लिये मैं शुभकामनायें देता हूं। विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त,2022 तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन का उल्लेख करते हुये कहा सभी नागरिक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहरायें। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को तिरंगे भी वितरित किये।
जिलाधिकारी ने प्रोत्साहन समारोह में दयानन्द सरस्वती, एमएनए, एमएल शाह एवं श्याम सुन्दर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, रचना पायल अधिशासी अभियन्ता, नरेश कुमार अवर अभियन्ता, आनन्द सिंह सहायक नगर अधिकारी, राजीव सिंह सैनी, सुनीत कुमार, अर्जुन सिंह, विकास छाछर, सुनील मलिक, संजय शर्मा, श्रीकान्त, विकास कुमार एवं आदित्य सफाई निरीक्षक, प्रेम सिंह एवं विनोद सैनी पथ प्रकाशक आदि को कांवड़ मेला-2022 में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने के लिये प्रतीक चिह्न एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये दयानन्द सरस्वती एमएनए ने कावंड़ मेला-2022 को सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी के विजन की प्रशंसा की। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय का प्रेम नगर आश्रम के सभागार परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मंच का संचालन सचिव रेडक्रास डा. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार की मेयर सुश्री अनीता शर्मा, शहरी विकास के अपर निदेशक अशोक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में बांटा
बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई
सिडकुल क्षेत्र में बदहाल सड़कों के लिए 3.86 करोड़ का बजट स्वीकृत