उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. राज्य के 13 में से 11 जिले वायरस की जद में आ चुके हैं. बीते दिन यानी 10 अप्रैल को 71 नए संक्रमित पाए गए हैं.अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 147 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित जिला देहरादून पाया गया है. यहां अकेले 44 संक्रमित मरीज हैं. जिसके बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ.
वहीं, राज्य में कोरोना मॉक ड्रिल में व्यवस्थाओं की पोल खुलते ही प्रशासन की भी नींद टूट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार समेत अन्य जिला अस्पतालों में कहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद मिले तो कहीं वेंटिलेटर ठप मिले. नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी सीएचसी में तैनात डॉक्टर और उनकी डॉक्टर पत्नी संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिविल अस्पताल में भी एक मरीज की रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जिलेवार समझें कहां कितने संक्रमित देहरादून-44 नैनीताल- 9 अल्मोड़ा- 4 चमोली-3 पौड़ी गढ़वाल- 3 टिहरी- 3 हरिद्वार- 1 रुद्रप्रयाग-1 उधमसिंह नगर- 1 उत्तरकाशी-1 चंपावत- 1 छात्रा की मौत से टेंशन में आई धामी सरकार आपको बता दें कि बीती 7 अप्रैल को एक छात्रा की कोरोना वायरस से मौत के बाद से ही राज्य की पुष्कर धामी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. लगातार वायरस के फन फैलाते ही धामी सरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दे दिए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन प्लांट पर ध्यान देने और बेडों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी कहा है. चार धाम यात्रा एक फोन कॉल पर हो सकता है यात्रा का रजिस्ट्रेशन, 15 लाइन का कॉलसेंटर शुरू दिल्ली और महाराष्ट्र में घातक हुआ कोरोना वहीं, बात करें दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान की तो तीनों राज्यों में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा