ज्वालापुर के प्राचीन अवधूत मण्डल के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का अवतरण दिवस स्नातन दिवस के रूप में श्रीजी वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। मां गंगा रक्षा गंगा की अविरलता और हिमालय रक्षा के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहाकि संत देश और दुनिया को मार्गदर्शन करने का कार्य करते हैं और स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश का जीवन हमारे लिए प्रेरणा देने वाला है। अपने जीवन की समाज और देश के लिए खपाने वाले रूपेन्द्र प्रकाश ने राम मन्दिर से लेकर रामसेतु की लड़ाई लड़ने तक एक योद्धा के रूप में कार्य किया है। कहा कि आज एक युवा संत के रूप मे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। समाज के हर वर्ग का व्यक्ति आज उनसे सीधा जुड़ा हुआ है और सब की सेवा ही रूपेन्द्र प्रकाश का उद्देश है।
महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहाकि एक संत का जीवन समाज के लिए आदर्श होना चाहिए। आज दुनिया भर के हिन्दू समाज के खिलाफ जो षड्यंत्र चल रहे हैं अब उसको समाप्त करने के लिए संतों और हिन्दू वीरों को आगे आना होगा।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे
युटुबर अरमान मलिक ने हरिद्वार आकर हंगामा खड़ा किया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर 77 समस्याएं सुनी