रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का 17 वां वार्षिक सम्मेलन आज रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में शुरू हो गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से परिषद के विभिन्न केंद्रों से प्रतिनिधि भाग लेंगे।श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की के अध्यक्ष डॉ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के दौरान परिषद की वर्तमान दशा और दिशा पर चिंतन, युवा सम्मेलन, भजन संध्या और परस्पर विमर्श हुआ।
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल के अध्यक्ष स्वामी दया मूर्तयानंद ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है। इस भाव प्रचार परिषद का यही उद्देश्य है। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के उपाध्यक्ष स्वामी भेदातीतानंद, उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथ आनंद, स्वामी महेश्वरानंद, संयोजक अमितेश अमित, सुखद राम पांडे स्वामी ईश्वर स्व स्वरूपानंद और स्वामी कपालीशानंद को पट वस्त्र और रुद्राक्ष की माला के साथ सम्मानित किया।
More Stories
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पांच बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ 1 दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुभ को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज की