आज नगर निगम ने तीस से ज्यादा विकास कार्यों से संबंधित टेंडर को खोला. निगम के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में ये टेंडर खोले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में ठेकेदार भी मौजूद रहे.लंबे समय से क्षेत्र में विकास कार्य से संबंधित कार्य लटके हुए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार नगर निगम का चक्कर लगा रहे थे. ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यों से संबंधित टेंडर निकाले जाए. कुछ दिन पहले नगर निगम ने 30 से ज्यादा टेंडर निकाले थे. जिनको सीडीओ प्रतीक जैन, नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार की मौजूदगी में टेंडर खोला गया।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर संभवत सभी के वर्क ऑर्डर भी दे दिए जायेंगे. इसके बाद क्षेत्रों में तेजी से निर्माण से संबंधित विकास कार्य हो सकेंगे. बता दें कि पिछले माह भी सौ के करीब टेंडर खोले गए थे.
More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगी
मुख्य विकास अधिकारी की जनसुनवाई कार्यक्रम में 92 समस्याएं दर्ज हुई
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की समीक्षा बैठक की