जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार के सभागार में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।
’’तहसील दिवस’’ में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में सड़क की मरम्मत, पानी की समस्या, जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाना, जाति प्रमाण बनाये जाने, नौकरी में स्थायी करने, जमीन की पैमाईस, वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने, गूल खुलवाने, राशन कार्ड बनवाये जाने, बिजली का बिल ठीक करने, गैस कनेक्शन दिलाये जाने आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये।

About Author