केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान सोमवार 6 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया.
टिहरी में ऑलवेदर रोड, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे समेत कई अन्य प्रोजेक्ट पर दोनों ने विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने उत्तराखंड के जुड़े कई मुद्दों को भी रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है.
बता दें कि टिहरी से पहले नितिन गडकरी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. ऋषिकेश में नितिन गडकरी परिवार संग परमार्थ निकेतन में रुके थे. यहां पर उनसे ऋषिकेश के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की थी. बता दें कि नितिन गडकरी चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं.ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. एक जनवरी 2024 तक देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे सभी के लिए खोल दिया जाएगा. देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का समय घट कर 2.30 घंटे हो जाएगा. अभी दिल्ली से देहरादून के बीच करीब 250 किमी का सफर तय करने में 6 से सात घंटे लगते है, लेकिन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे से ये सफर मात्र 2.30 घंटे में हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना साल भर चारधाम यात्रा को संभव बनाएगी. चारधाम यात्रा वर्तमान में छह महीने चलती है, लेकिन बार ऑलवेदर रोड परियोजना पूरी हो जाने के श्रद्धालु साल भर उत्तराखंड में मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि केदारनाथ रोपवे परियोजना का काम भी शुरू हो गया है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में किया था. 11,500 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लंबा 12.97 किमी रोपवे सोनप्रयाग से हिमालय के मंदिर तक जाएगा.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे