पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है। यहां पर कण-कण में देवताओं का वास है हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखना चाहिए संस्था का प्रयास सराहनीय है।यह बात उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उत्तराखंड संस्कृति निदेशालय देहरादून के सहयोग से देववाणी परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन चेतन ज्योति आश्रम भूपतवाला के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 500 संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व संगठन महामंत्री कैलाश पंत, गौरीशंकर गौशाला के अध्यक्ष बाबा हठयोगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें हरिद्वार जिले से 12 संस्कृति दलों ने भाग लिया।कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड में जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं यहां की संस्कृति सभ्यता सदियों से चली आ रही है। यह ऋषि-मुनियों की भूमि है हमें आज के युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई