अवैध खनन कर उपखनिज भंडारण करने पर उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी ने एक स्क्रीनिंग प्लांट, एक स्टोन क्रशर और तीन भंडारण पर कार्रवाई की।बुधवार को उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी ने कटारपुर के दो स्टोन क्रशर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जांच में एक स्टोन क्रशर पर कच्चा उपखनिज (आरबीएम) मिलने पर उसकी पैमाइश की गई। इसमें ई-रवन्ना से अधिक उपखनिज मिला तो जुर्माना काटा गया। यहां से टीम विशनपुर कुंडी में स्क्रीनिंग प्लांट और तीन ट्रेडिंग भंडारण पर पहुंची। यहां भी पैमाइश कर ई-रवन्ना से अधिक उपखनिज मिलने पर जुर्माना लगाया। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह का कहना है कि टीम ने धारिवाला क्षेत्र के बाण गंगा-2 में अवैध खनन करने वाले निजी भूमिधरों और अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई की है। उन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
इस क्षेत्र में अवैध खनन वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी भूमि में अवैध खनन या कब्जा करते मिला तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा