देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) हरिद्वार में प्रदेश का सबसे लंबा भारी वाहन पुल बनाने का जा रहा है। इसकी लंबाई 2.5 किलोमीटर होगी और यह हरिद्वार-दिल्ली व हल्द्वानी-दिल्ली राजमार्ग को आपस में जोड़ेगा।एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक, हरिद्वार रिग रोड परियोजना के तहत पुल का निर्माण किया जाएगा।रिग रोड परियोजना करीब 15 किलोमीटर लंबी होगी।
इसके टेंडर जारी कर निर्माण कंपनी का चयन कर दिया गया है। परियोजना बहादराबाद से शुरू होगी और हरिद्वार-हल्द्वानी राजमार्ग पर जुड़ेगी। टेंडर जारी किए जाने के बाद अब अनुबंध की तैयारी की जा रही है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह कार्य विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगा। अनुबंध के बाद कंपनी को निर्माण पूरा करने के लिए दो साल का समय दिया जाएगा। दिल्ली राजमार्ग का यातायात होगा सुगमपरियोजना के निर्माण और पुल बन जाने के बाद दिल्ली राजमार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा। जिन वाहनों को हरिद्वार या हल्द्वानी से दिल्ली राजमार्ग की तरफ जाना है, वह पुल के माध्यम से आराम से गुजर सकेंगे। सरकारी उपक्रम ने 25 फीसद कम दर पर लिया कामएनएचएआइ ने रिग रोड परियोजना की लागत 1100 करोड़ रुपये आंकी थी। इसी के अनुरूप टेंडर आमंत्रित किए गए थे। वहीं, सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी एरकोन इंटरनेशनल रही। कंपनी ने 25 फीसद कम दर पर 800 करोड़ रुपये में यह टेंडर हासिल कर लिया। एरकोन रेल मंत्रालय के अधीन एक सरकारी उपक्रम है। इसी कारण प्राधिकरण अधिकारियों ने भी बेहद कम दर पर टेंडर को हरी झंडी दे दी। अन्यथा निजी कंपनी होने की दशा में इतनी कम दर पर काम दिया जाना संभव नहीं हो पाता।
More Stories
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया