लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को उत्तर प्रदेश के साथ शहर की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने बॉर्डर पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.जिले की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों को जांच के बाद ही सीमा के अंदर प्रवेश मिल रहा है। गश्त के अलावा संपर्क मार्गों पर भी सघन चेकिंग चल रही है। संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके नाम-पते भी नोट किए जा रहे हैं। जगह-जगह चेकिंग के कारण जाम की स्थिति बन रही है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को है. इसको लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी. गुरुवार को जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। जिसमें भगवानपुर में काली नदी चेकपोस्ट, मंडावर चेकपोस्ट, तेजपुर पुलिस चेकपोस्ट, नारसन बॉर्डर, ज़बरदा में सहारनपुर बॉर्डर, लक्सर में अमानतगढ़ बॉर्डर, पुरकाजी बॉर्डर समेत सभी बॉर्डर सील रहेंगे। इससे पहले भी पुलिस ने सभी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. सभी सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। वाहन तलाशी के बाद ही वाहनों को उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की