धर्म नगरी हरिद्वार से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां सहारनपुर से मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक परिवार का मंदिर के स्टाफ से कुछ विवाद हो गया. जिस पर मंदिर के स्टाफ ने श्रद्धालुओं की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 14 अप्रैल (रविवार) की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है अगर शिकायत मिलती है निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में पुजारियों और सहारनपुर से आए यात्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों तरफ से विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ युवकों और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की