हरिद्वार में भीड़ से निजात दिलाने व यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद को अमलीजामा पहनाने के लिए पीपीपी मोड़ पर संचालित क्रेनों और ड्रोन को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।ये ज्वालापुर, रानीपुर मोड, सप्तऋषि, रोड़ीबेलवाला, शंकराचार्य चौक से रुड़की तक यातायात पर नजर रखी जाएगी।
इस मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया को बताया कि 5 प्राइवेट क्रेनों को हरिद्वार से रुड़की तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को टो किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम बना रहेगा। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में लगने वाले जाम को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित कर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी। यातायात व्यवस्था की दृष्टि से जिन चार शहरी क्षेत्रों में क्रेनों का संचालन होगा उनमें चन्द्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर, शंकर आश्रम, आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक, जटवाड़ा पुल, हरिलोक तिराहा तक दूसरा ऋषिकुल तिराहा, देवपुरा चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, चण्डी चौक तक, तीसरा सप्तऋषि से बैरियर दूधधारी तिराहा, एआरटीओ चौक, सर्वानन्द घाट तिराहा, जयराम मोड़, रोड़ीबेलवाला, आनन्दवन समाधि, अलकनन्दा तिराहा, शंकराचार्य चौक तक व चौथा शकराचार्य चौक, ऋषिकुल हाईवे, प्रेमनगर आश्रम चौक, सिंहंद्वार चौक, राइसमील तिराहा, हरिलोक तिराहा तक। जबकि पांचवीं करें रूड़की बस अडडा मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से मोहनपुरा तक संचालित की जाएंगी।
More Stories
हरिद्वार में नाबालिक हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म करने वाले कोच की सेवाएं समाप्त
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया