प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का सकुशल समापन हुआ। प्रतियोगिता में सभी खेलों में हरिद्वार पुलिस ने 01 सिल्वर व 05 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया।पदक लेकर लौटे खिलाडि़यों का एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने स्वागत किया।
गौरतलब है कि 19वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स, खो-खो एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023 से जिले के 6 खिलाड़ी पदक जीतकर लौटे। जिसमें बीते 14 दिसम्बर से 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. हरिद्वार में शुरु हुई प्रतियोगिता में हरिद्वार से टीम प्रभारी उ.नि. शाहिदा परवीन के नेतृत्व में 06 सदस्य ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर रेस में रजत पदक तथा रिले रेस व लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त किये।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया