एसएसपी ने जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या को खुलाया करते हुए मृतका की पुत्र वधू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर निवासी सोनू कुमार की मां सावित्री देवी अपने घर के घेर में मृत मिली थीं। उन्होंने बताया कि अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी।बताया कि प्रकरण की जांच में जुटी टीम की पड़ताल में सामने आया कि मृतका के बेटे-बहु के बीच काफी समय से अनबन है। साथ ही बहु के किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध भी थे। बहू-बेटे के झगड़ाें से अजीज आकर मृतका घर से कुछ दूरी पर स्थित घेर पर अकेले रहती थी।
एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त में मृत्यु का कारण गला घोंटना बताये जाने पर मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। संदेह में आई मृतका की बहु से गहराई से पूछताछ की गयी तो उसने सारा भेद खोल दिया।
उन्होंने बताया कि शादी के 05 साल होने के बाद भी मृतका की बहु विगत काफी समय से मां नहीं बन पा रही थी, जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था, लेकिन कोई भी सकारात्मक रुझान नहीं मिला। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय बहु, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आयी। ये पहचान धीरे-धीरे प्रेम एवं अवैध सम्बन्ध में बदल गई, जिसकी जानकारी मृतका को हो गयी थी। सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखा कर कथित प्रेमी से सम्बन्ध तोड़ने के लिए लगातार मजबूर करने पर इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए बहु ने ये खौफनाक कदम उठाया।
एसएसपी ने बताया कि हत्या के लिए बहु और उसके प्रेमी जौनी ने योजना के तहतं बहु ने 14 फरवरी को अपनी सास के घेर के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और प्रेमी जौनी द्वारा उपलब्ध करायी गई नींद की गोलियां खाने में मिलाकर सास को दे दी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को ही परिवार में शादी का संगीत का कार्यक्रम था। रात 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म होने पर बहु अपनी सास के घेर के अंदर गयी और चुपके से नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा