जिला हरिद्वार में गहन प्रशिक्षण के उपरांत जनता को सुरक्षा देने पूरे साजो सामान के साथ बाइकों पर सवार होकर निकले चीता दस्ते के पुलिसकर्मियों को एसएसपी अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह चीता दस्तक अलग अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे .
सोमवार को मध्य हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक पर उपस्थित हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रशिक्षित चीता दस्ते के पुलिस जवानों को हरी झंडी दिखाकर अलग अलग थाना क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह सभी पुलिसकर्मी तीन महीने के गहन प्रशिक्षण पूरा कर आए हैं।उल्लेखनीय है कि शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग मजबूत की जा रही है। चूंकि चेतक पुलिसकर्मी थाना चौकियों में न बैठकर हर वक्त गश्त पर रहते हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों को पूरे साजो सामान के साथ लैस किया गया।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे