हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात जिले में पांच एसआई से लेकर 15 एएसआई के तबादले किए गए है. पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि एसआई कर्मवीर को कोतवाली रुड़की से लक्सर, एसआई बलवंत पंवार पुलिस लाइन से श्यामपुर, सुभाष चंद को पुलिस लाइन से झबरेड़ा, ज्वालापुर से रमेश सैनी को एसओजी और महिला एसआई हिमानी रावत कोतवाली रुड़की से एसपी देहात कार्यालय अटैच किया गया है.
मंगलौर कोतवाली से एएसआई मनोज कुमार को झबरेड़ा, नरेंद्र कुमार को मंगलौर, पवन बड़ोनी झबरेड़ा से मंगलौर, अनिल कुमार भगवानपुर से सिडकुल, खानपुर से विजय सिंह कोतवाली ज्वालापुर, सिडकुल से चंद्रमोहन खानपुर, रुड़की से वीरेंद्र गुंसाई को श्यामपुर, सीओ ट्रैफिक आफिस से अतर सिह भंडारी को एसआईएस शाखा, महिपाल मीना को पुलिस लाइन से एनएटीएफ सेल, केशर सिंह को पुलिस लाइन से पिरान कलियर , मोहर सिंह को लक्सर से भगवानपुर, बहादराबाद से अषाढ़ सिंह को कोतवाली रुड़की और करम सिंह को रुड़की कोतवाली से बहादराबाद भेजा गया है.
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए