वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नौ चौकी प्रभारी सहित 22 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कई दरोगाओं को कोतवाली से चौकी भेजा गया है, तो कई को कोतवाली और अन्य शाखाओं में तैनाती दी गई है।
सोमवार देर रात एसएसपी अजय सिंह ने आदेश जारी किए। उनके जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी अकरम अहमद को थाना भगवानपुर, कलियर से नवीन नेगी को कस्बा चौकी प्रभारी मंगलौर, कोतवाली रुड़की से नितिन बिष्ट को प्रभारी चौकी सोत बी रुड़की, गंगनर कोतवाली से सुभाष चंद्र को प्रभारी चौकी सोत ए रुड़की, धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर को शांतरशाह चौकी प्रभारी, लालढांग चौकी प्रभारी विनय मोहन को धनौरी चौकी प्रभारी, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी नवीन चौहान को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से अशोक सिरसवाल को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया है।
रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को कोतवाली गंगनहर, बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत को रेल चौकी प्रभारी, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक संदीप भंडारी को बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है। अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीप पांडे को लालढांग चौकी प्रभारी, एसएसआई लक्सर अंकुर शर्मा को हर की पैड़ी चौकी प्रभारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर नेगी को एसएसआई लक्सर बनाया है।
ज्वालापुर कोतवाली से महिपाल सैनी को गैस प्लांट चौकी प्रभारी, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को एसएसआई बहादराबाद, रानीपुर कोतवाली से मनोज सिरोला को कोतवाली मंगलौर, मंगलौर से अनुरोध व्यास को कोतवाली रानीपुर, पुलिस लाइन से रमेश सैनी को कोतवाली रानीपुर, सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और भगवानपुर थाने से उपनिरीक्षक विपिन को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी