हरिद्वार में ओवरस्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जिले में 33 स्थानों पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की है।दुर्घटना संभावित इन जगहों पर निर्धारित गति से ज्यादा तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। आमजन को इसकी जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस जगह-जगह सचेतक बोर्ड भी लगवाए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में शहरी क्षेत्र में वाहनों की अधिक रफ्तार के चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही थी। ऐसे स्थानों को चिह्नित करते हुए मोटरयान एक्ट के तहत मार्गों पर गति सीमा निर्धारित की गयी है। एसएसपी ने बताया कि जनपद के देहात क्षेत्र में नगला इमरती चौक, पीरपुरा फ्लाई ओवर, अब्दुल कलाम चौक रुड़की व शहर क्षेत्र में शंकराचार्य चौक, शिवमूर्ति के पास व सर्वानंद घाट पर गति सीमा बोर्ड लगाये गए हैं। इसके अलावा कुछ और स्थान चिन्हित कर आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए और बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं ।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई