उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के 99वें बलिदान दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका अपना बयान है और कई संत भी इस पर बयान दे रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे आक्रमणकारियों को सबक जरूर सिखाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आक्रांताओं ने हमारे धार्मिक स्थलों, मंदिरों, तीर्थस्थलों और सनातन धर्म पर हमला किया, ऐसे में उन्हें सजा तो कोर्ट ही देगा, लेकिन बड़े तीर्थस्थलों पर भी हमें ही फैसला लेना होगा। उन्होंने यहां तक कहा कि पापियों को उनके पापों का फल मिलना चाहिए। रामदेव ने आगे कहा कि यह सही है कि आक्रमणकारियों ने आकर हमारे मंदिरों, हमारे धार्मिक स्थलों और हमारे गौरव के प्रतीकों को नष्ट कर दिया। उन्होंने हमारे सनातन तीर्थ स्थलों और देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया। अब उन्हें कितनी सजा देनी है और कितनी नहीं, यह न्यायपालिका का काम है।
योग गुरु ने यह भी कहा कि हमारे बड़े तीर्थ स्थलों और गौरव के स्थानों पर कुछ फैसला लिया जाना चाहिए। ताकि नुकसान पहुंचाने वाले आक्रमणकारियों को सजा मिले। देश के बाकी हिस्सों में भाईचारा बना रहे। इसके अलावा रामदेव ने कहा कि वह पूरे देश में गुरुकुल शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
More Stories
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की
बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एंड कोर्ड की बैठक संपन्न