भारत सरकार के नवरत्न प्रतिष्ठान बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-1 स्थित, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास के लिए समर्पित गैर सरकारी संगठन एवं सामाजिक संस्था ‘आकांक्षा’ में एक स्केटिंग रिंक का निर्माण किया गया है।हरिद्वार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से निर्मित इस रिंक का उद्घाटन विधायक (रानीपुर) आदेश चौहान और बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने रिंक के निर्माण के लिए आकांक्षा और रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ अन्य बच्चों को स्केटिंग की जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी।प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि स्केटिंग आज एक उभरता हुआ खेल है और दिन प्रति दिन स्केटिंग करने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने बच्चों एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस नई सुविधा का लाभ उठाएं। आकांक्षा के प्रबंध न्यासी आलोक सिन्हा ने कहा कि यह स्केटिंग रिंक अपने आकार और परिवेश को देखते हुए हरिद्वार में अपनी तरह का पहला रिंक है जहां बच्चों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जाएगा ।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा