हरिद्वार। सोमवार को रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने फरवरी में बेहतर कार्य करने वाले जिलेभर के 38 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित करते हुए सम्मानित किया।साथ ही आगजनी में लोगों को बचाने वाले तीन आमजन को भी नवाजा।
इन्हें मिला मैन ऑफ द मंथ का खिताब
एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, विक्रम बिष्ट, नीरज रावत, रोहित कुमार, मोहित रौथाण, सोहन सिंह, एएसआई रणजीत सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल राजेश रावत, प्रमोद कुमार, मुन्ना नेगी, देशराज सिंह और पीआरओ कार्यालय में तैनात कांस्टेबल गिरीश चंद्र सती व सिडकुल थाने में तैनात महिला कांस्टेबल निधि के अलावा सलीम अहमद, अनिल रावत, मोहन सिंह रावत, बलवंत सिंह, लईक, चेतन सहित 38 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ देते हुए सम्मानित किया गया। वहीं, रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब में घर में आग लगने पर झुलसने के बावजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों को सकुशल बाहर निकालने पर देशबंधु गुप्ता, शहजाद व शाहनवाज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी प्रमेंद्र ने निर्देश देते हुए कहा कि रमजान और आगामी होली व ईद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। कोई भी शरारती तत्व क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न करे। ऐसे मामले सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में थानावार व सर्किल अधिकारी बैठक कर सभी समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों से सामंजस्य स्थापित करें। होली व रमजान पर लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित कोई भी समस्या होने पर थानेदारों की जिम्मेदारी रहेगी। कहा कि एसपी ट्रैफिक आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सीओ ट्रैफिक व अन्य अधिकारियों से प्लान को समय से तैयार कर लें।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस कार्यालय आने वाले पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर बिना शिथिलता दिखाए 15 दिन में की गई कार्रवाई का विवरण संबंधित सीओ व एसओ एसएसपी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। सीएम हेल्पलाइन व शिकायत प्रकोष्ठ सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाले प्रार्थना पत्रों को सभी गंभीरता से लें।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की