वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को कांवड़ पटरी मार्ग, हाईवे और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालु और स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात सुचारू रखने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं, इन बिंदुओं पर अधीनस्थों से विचार-विमर्श किया।शनिवार को एसएसपी देहात क्षेत्र में हाईवे और कांवड़ पटरी का निरीक्षण करेंगे।
हरिद्वार में श्रावण माह में होने वाले कावड़ यात्रा में हर साल करोड़ों यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं। शुरुआती दिनों में कांवड़ पटरी मार्ग से ही कावड़ यात्रियों को संचालित किया जाता है, लेकिन बाद में डाक कावड़ जोर पकड़ने पर हाईवे भी कांवड़ यात्रियों के लिए खोल दिया जाता है। आगामी कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध व तैयारियां करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसपी क्राइम रेखा यादव व नगर क्षेत्र के अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थलों का स्थलीय मुआयना किया। इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान सामने आने वाली समस्याओं व उसके निस्तारण व निवारण के लिए मौजूद विकल्पों पर चर्चा करते हुए आवाजाही सुचारू रखने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने सीसीआर, दीनदयाल पार्किंग, अलकनंदा तिराहा, बैरागी कैंप, बूढ़ी माता तिराहा व ज्वालापुर क्षेत्र के यातायात मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा