हरिद्वार में गोली चलने से एक गार्ड की मौत का मामला सामने आया है।प्रेमनगर आश्रम के बाहर बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर कैश डिलीवरी वाहन के सिक्योरिटी गार्ड की राइफल गिरने से चली गोली लगने से उसके ही सहकर्मी की मौत हो गई।ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। बैकों से कैश लाने-जाने का कार्य करने वाली अंबे सिक्योरिटी का कैश डिलीवरी वाहन शाम को कैश छोड़ने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रेमनगर आश्रम पहुंचा था। बैंक में कैश जमा कराने के बाद जब सिक्योरिटी कर्मचारी वापस जाने लगे। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने वाहन से अपनी लाइसेंसी राइफल उठाई। जैसे ही राइफल उठाई तो वह नीचे गिर गई। राइफल नीचे गिरते ही गोली पास में ही खड़े कर्मचारी आदित्य के पेट में जा लगी। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ कर्मचारी को तत्काल कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली लगने की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली।
More Stories
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी
जिले की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने बैठक की