हरिद्वार: मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत यह रही कि इसमें स्कूटी सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे.
मनसा देवी पैदल मार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है शाम को एक युवक मनसा देवी गया था. इसी दौरान रास्ते में उसकी स्कूटी फिसल गई. इससे पहले स्कूटी सवार युवक कुछ समझ पाता स्कूटी आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके बाद स्कूटी धू-धू कर जल उठी.पहाड़ी का रास्ता होने के कारण आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी न होने के कारण स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई.
More Stories
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया